भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की शाखा की ओर से मंगलवार को स्थानीय होटल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित तीन दिवसीय आवासीय कोर्स की शुरुआत हुई। उद्घाटन सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, सीए विवेक कुमार गुप्ता, सीए कमल किशोर, सीए अभिषेक कुमार अग्रवाल, सीए सुमन ढांढनिया और दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉ. सौरव माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशेषज्ञ डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि आने वाला समय पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा और हर चार्टर्ड अकाउंटेंट को इस तकनीक की जानकारी आवश्यक होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...