मऊ, अगस्त 11 -- पहसा। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा अइलख में नाली निर्माण कार्य को लेकर पिछले तीन महीनों से चल रही रुकावट अब खत्म हो गई है। ग्राम प्रधान विजय कुमार की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए निर्माण कार्य को दोबारा शुरू कराया। इस दौरान कार्य में बाधा डालने वाले हरिशंकर सिंह और उनके पुत्र तेजप्रताप सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ हलधरपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। ग्राम पंचायत की स्वीकृति के बाद शुरू हुए नाली निर्माण को हरिशंकर सिंह लगातार रोकते आ रहे थे। आरोप है कि हर बार काम शुरू होने पर वह और उनके परिजन मौके पर पहुंचकर विवाद और मारपीट करते थे, जिससे कार्य बाधित हो रहा था। ग्राम प्रधान ने इस मामले की सूचना जिलाधिकारी को दी थी। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी और थानाध्यक्ष की संयुक्त ट...