बदायूं, फरवरी 27 -- गांव सिकरोड़ी में रविवार रात हुई अधेड़ की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। बिनावर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव में रविवार रात में गांव के रहने वाले अंसार सरकारी नल से पानी भरने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले रिजवान उर्फ मुस्कान ने वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हतरा निवासी अपने भांजे फैजान पुत्र इसरार के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद रिजवान उर्फ मुस्कान और उसका भांजा फैजान मौके से फरार हो गया था। इसके बाद अंसार की बड़ी बेटी मुमताज ने दोनों लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा...