बोकारो, दिसम्बर 27 -- चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ के अंसार नगर में मिल्लते नौजवान कमेटी की जानिब से हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह के 814वें उर्स मुबारक को बड़ी अकीदत, जोश और ख़ुशी के साथ मनाया गया। इस मुक़द्दस मौके पर इलाके के तमाम नौजवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आपसी भाईचारे का बेहतरीन मिसाल पेश किया। कमेटी के सभी सदस्यों और नौजवानों का दिल से शुक्रिया अदा किया गया, जिनके जज़्बा और जुनून ने इस प्रोग्राम को कामयाब बनाया। उर्स के मौके पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे और दुआओं में शरीक हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...