नवादा, जून 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद क्षेत्र के अंसार नगर और न्यू अंसार नगर जैसे अहम-ओ-खास मोहल्ले पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। शहर के वार्ड 41 में स्थित इन मोहल्लों में नल-जल का बोरिंग कर के ही छोड़ दिया गया है, पेयजल का संकट हालिया गर्मी के दिनों में चरम पर पहुंच चुका है। इस वार्ड में नल-जल की स्थिति बेहद खराब है और लोगों को लम्बे इंतजार के बाद भी पेयजल संकट झेलने की नौबत बनी हुई है। नल-जल का टेंडर संवेदक सिर्फ बोरिंग कर के छोड़ रखा है, जिसके बाद से पाइपलाइन बिछाने का कार्य नहीं हो पा रहा है और लोगों का इंतजार अंतहीन हो कर रह गया है। इन हालातों में वार्डवासी पेजयल की सुविधा से वंचित रह कर हलकान हैं। इस वार्ड के कई मोहल्लों में पानी का लेयर भाग जाने से पेजयल की किल्लत गर्मी शुरू के पूर्व से ही हो गयी है। नल-जल की ...