नवादा, दिसम्बर 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के वार्ड 39 अंतर्गत अंसार नगर और खान कॉलोनी को जोड़ने वाली मुख्य गली पिछले दो महीनों से प्रशासनिक और ठेकेदारी लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बनी हुई है। जिस सड़क को आवागमन को सुगम बनाने के लिए तोड़ा गया था, वह अब पूरी कॉलोनी के लिए एक गंभीर मुसीबत और सुरक्षा का बड़ा खतरा बन गई है। यह गली सिर्फ एक आम रास्ता नहीं है, बल्कि यह सत्येंद्र प्लस टू विद्यालय एवं मध्य विद्यालय दोनों का मुख्य मार्ग है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों बच्चों और किशोरों का आवागमन होता है। सड़क की यह बदहाल स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए असहनीय कष्ट और गहरे रोष का कारण बन गई है। सड़क की बदहाली का मंजर: गड्ढे, धूल और दुर्घटना का डर लगभग दो महीने पहले, इस महत्वपूर्ण सड़क को कथित तौर पर नवीनीकरण या जल निकासी की व्यवस्था को...