लोहरदगा, सितम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर भवन में रविवार को जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस का महासम्मेलन जिलाध्यक्ष सिकंदर अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा इरफान अंसारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, संयोजक सह प्रदेश सचिव अब्दुल जब्बार, सगीर अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। डा इरफान अंसारी ने कहा कि अंसारी समाज बड़ी आबादी वाला समाज है। जिसे राजनीति में हमेशा पीछे रखा गया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह साजिशन समाज को दबाना चाहती है। सम्मेलन के माध्यम से सभी ने एक स्वर में मांग की कि हमारी जितनी आबादी है, उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। डा इरफान ने कहा कि भाजपा आपदा...