गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। एचएन सिंह चौराहे से सोनौली मार्ग तक फोरलेन और टू-लेन सड़क निर्माण प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर अंसारी रोड से हुमायूंपुर चौराहे के बीच नाला निर्माण चल रहा लेकिन जल निकासी की समुचित वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण इस मार्ग पर लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे नागरिकों और राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर नगर निगम के पूर्व उपसभापति और स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता से वार्ता की। उन्होंने नाला निर्माण कार्य के दौरान ही स्थायी समाधान के उपाय करने की मांग की ताकि भविष्य में और अधिक समस्याएं न बढ़ें। अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन तो दिया है, लेकिन अब तक विभाग ने कोई ठोस कार्रवा...