सहारनपुर, मई 31 -- देवबंद सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ाना देने को अंसारी बिरादरी को एकजुट करने और समस्याओं को हल कराने के लिए एक मजबूत मंच तैयार करने को बैठक का आयोजन किया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज से एकजुट होकर रहने का आह्वान किया। रहमान कॉलोनी में शुक्रवार को हुई बैठक में आयोजक डॉ. जुबैर अंसारी ने कहा कि अंसारी बिरादरी का इतिहास मदीना के अंसार से मिलता है। जिन्होंने भाईचारे और इंसाफ की मिसाल कायम की। कहा कि देश की आजादी में बिरादरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गुलफाम अंसारी ने कहा कि बिरादरी के सदस्यों को एकजुट होकर स्थानीय समस्याओं के खिलाफ सामूहिक आवाज उठानी चाहिए। नदीम अख्तर अंसारी ने युवाओं से शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों से जोड़ने के लिए एक अंसारी कौशल केंद्र स्थापित करने की योजना बनाने और आधुनिक स्किल्स और आत्मनिर्भरता को बढ़...