सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- नए साल की पूर्व संध्या पर अंसारी चौक मुख्य मार्ग से शाहनूर साहब मुख्य मार्ग तथा चाचा शब्बीर वाली लेन में सीवर लाइन डलवाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर लोगों को मिठाई वितरित की गई। वार्ड पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले सीवर सुविधा नहीं थी। बूढ़ी माई से मचायारण होते हुए अंसारी चौक तक सीसी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके तहत सड़क निर्माण से पहले बड़ी सीवर लाइन की सफाई, दोनों ओर कवर नालों की रोबोट से सफाई और नए सीवर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। पार्षद ने बताया कि समस्त कार्य पूर्ण होने के बाद मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त शिपू गिरि, चीफ निर्माण सुरेश चंद और महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। पप्पू, नदीम अहमद, कमाल मलिक, बिलाल अंसारी, इमरान ...