नवादा, जून 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में नल का जल नहीं पहुंच रहा है, जिससे भारी परेशानी है। शहर के वार्ड 39 में पेयजल की समस्या बड़े पैमाने पर परेशानीदायक है। वार्ड 39 स्थित अंसार नगर में पानी का कनेक्शन अब तक नहीं किया गया है, जिससे भारी निराशा है। निराशाजनक तो यह भी है कि जहां नल-जल का कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है, वहां यह टूट-फूट का शिकार हो कर रह गया है। हाल यह है कि अभी तक शहरी क्षेत्र के 60 फीसदी क्षेत्रों में नल का जल पहुंचा है लेकिन रिपेयरिंग का अभाव इसके होने या न होने के जैसा हो कर रह गया है। चूंकि ज्यादातर पाइपलाइन टूट-फूट का शिकार हो कर रह गया है। इस कारण परेशानी चरम पर है। वंचित क्षेत्र में शामिल शहरी क्षेत्र का हिस्सा रहे लोगों की मुश्किल तो यह है कि वार्ड में चापाकल की स्थिति भी अ...