लखनऊ, मई 2 -- 218 करोड़ रुपये की लागत है इन अचल सम्पत्तियों की ईडी को मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस से मिले सुराग अंसल समूह के ठिकानों पर पड़ताल जारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तीन दिन अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (अंसल एपीआई) के ठिकानों पर छापेमारी में 174 सहायक कम्पनियों के दस्तावेज मिले। मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस से ईडी को 62 अचल सम्पत्तियों का पता चला। इनकी कीमत 217.80 करोड़ रुपये बताई गई है। ईडी ने 30 अप्रैल को अंसल समूह के डायरेक्टर प्रणव अंसल, दीपक मोवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लखनऊ, गाजियाबाद व दिल्ली में कार्यालयों व आवासों पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़पने वाली इस कम्पनी के खिलाफ यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 100 से अधिक ए...