लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लोक लेखा समिति ने अंसल बिल्डर की सुशांत गोल्फ सिटी परियोजना में आगे की सभी कार्रवाई पर रोक लगाई है। समिति ने पाया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिल्डर को अनुचित वित्तीय लाभ पहुंचाया। सीएजी ऑडिट में यह खुलासा हुआ कि अंसल बिल्डर को लगभग 7.25 करोड़ रुपए का लाभ मिला, जो नियमों के विरुद्ध था। सीएजी की रिपोर्ट पर लोक लेखा समिति ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। लोक लेखा समिति की संस्तुति के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी को पत्र लिखकर मामले से एलडीए को भी अवगत कराने को कहा है। एलडीए ने भी पूर्व में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में भी अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। लोक लेखा समिति ने स्पष्ट किया है कि केवल बिल्डर के खिलाफ ही नहीं, बल्कि एलडीए के जिम्मेदार अधिकारिय...