गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेसर्ज अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,निदेशक सुशील अंसल, प्रणव अंसल, गोपाल अंसल के नाम पर दर्ज करीब 10.55 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। यह संपत्ति गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, लुधियाना में है। ईडी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने मंगलवार को विशेष न्यायालय के समक्ष इस बिल्डर और इसके निदेशकों के खिलाफ एक अभियोजन शिकायत दर्ज की है। धन शोधन अधिनियम के तहत जुड़ा यह मामला जल अधिनियम, 1974 और वायु अधिनियम, 1981 के उल्लंघन का है। ईडी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) की तरफ से इस बिल्डर के खिलाफ पर्यावरण अदालत में दायर याचिका की जांच कर रही है। सुशांत लोक एक और सेक्टर-67 स्थित अंसल असेंशिया में जल और वायु अधिनियम का उल्लंघन हुआ है। सुशांत लोक एक में...