लखनऊ, अप्रैल 15 -- - मंडलायुक्त की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय जांच समिति बनी लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने मेसर्स अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसकी लखनऊ सुल्तानपुर रोड योजना में गड़बड़ियों की जांच कराने के लिए मंडलायुक्त लखनऊ की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय समिति बनाई गई है। समिति पूरे मामले की जांच कर 15 दिन के अंदर शासन को रिपोर्ट देगी। विशेष सचिव आवास राजेश कुमार राय ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। समिति में डीएम लखनऊ, महानिरीक्षक स्टांप, नगर आयुक्त लखनऊ, सीटीसीपी, निदेशक आवास बंधु, मुख्य अभियंता लखनऊ विकास प्राधिकरण और सीटीपी एलडीए सदस्य व उपाध्यक्ष एलडीए को सदस्य संयोजक बनाया गया है। समिति ग्राम सभा, चक मार्ग, सरकारी आदि भूमि पर बिना स्वामित्व प्राप्त करने, कब्जा प्राप्त करते हुए...