लखनऊ, अक्टूबर 27 -- हाईटेक आवासीय योजना में प्लाट दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इस मामले में अंसल निदेशकों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पिता ने प्लॉट बुक कराकर रुपये दिए थे। लेकिन 11 साल बाद भी उन्हें प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चिनहट के मटियारी के दयाल स्टेट निवासी रेखा सिंह के मुताबिक पिता बब्बन सिंह ने वर्ष 2014 में अंसल प्रॉपर्टीज इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में संपर्क किया था। आरोपियों ने कंपनी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित हाईटेक प्रोजेक्ट में प्लॉट कम कीमत पर देने का वादा किया। इस पर बब्बन सिंह ने एक प्लॉट बुक कराया था। प्लाट के एवज में उन्होंने 18 लाख रुपये चेक व डीडी के माध्यम से दे दिए थे। आश्वासन दिया कि...