मेरठ, मई 23 -- पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत अंसल टाउन कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है। पिछले तीन दिनों में कॉलोनी के तीन लोगों को आवारा कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं। कॉलोनी के लोगों ने सूचना निगम को भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बुधवार को कॉलोनी में एक महिला को भी कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। रूबी ने बताया बुधवार को वह असंल टाउन के बी ब्लॉक में एक मकान में कार्य करने जा रही थी, तभी कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में रूबी के सिर, हाथ, पैर, कमर पर गहरे जख्म हो गए। आसपास के लोग दौड़े और कुत्ते को भगाकर महिला को बचाया। घायल महिला का उपचार कराया गया। कालोनी में शुक्रवार को सुनीता नामक महिला पर भी आवारा कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया। शाम को एक बच्चा साइकिल से जा रहा था, जिस पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कालोनी की आडब...