मेरठ, सितम्बर 21 -- अंसल कोर्टयार्ड अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में अंसल कोर्टयार्ड में आयोजित संकल्प सभा में 200 निवासियों ने मिलकर शपथ ली कि अपनी कॉलोनी को नंबर वन बनाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में सूचनायुक्त उत्तर प्रदेश राजेंद्र सिंह शामिल हुए। उन्होंने कहा समाज में भावनात्मक जुड़ाव की कमी होती जा रही है। यही कारण है सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो रहा है। सभा में उपस्थित लोगों को सूचनायुक्त ने शपथ दिलाई कि वे कॉलोनी को आदर्श, स्वच्छ, सुंदर और सौहार्द्रपूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। कॉलोनी निवासियों की ओर से पेंटिंग कार्य के लिए पेंट कंपनी को पांच लाख का चेक भेंट किया गया। आरडब्लूए अध्यक्ष अजीत कुमार ने सभी निवासियों से अपील की कि अपनी कॉलोनी को आदर्श कॉलोनी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं। अजय त्यागी, अरुण गुप्ता, सुभाष त्यागी, ल...