मेरठ, जुलाई 1 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत अंसल कोर्टयार्ड समेत विभिन्न कॉलोनियों में 18 घंटे से अधिक समय तक बिजली न आने के चलते लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। कॉलोनीयों के लोग पीएसी स्थित बिजलीघर पहुंचे और हंगामा प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मी मौके से भाग गए। एसडीओ ने भी फोन नहीं उठाया। अंसल कोर्टयार्ड, अंसल टाउन, रोशनीकुंज समेत अन्य कई कालोनियों में रविवार रात बारिश के दौरान गुल हुई बिजली सोमवार शाम तक भी नहीं आई। अंसल कोटयार्ड कालोनी की आरडब्लूए के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे से कालोनी की बिजली गुल हो गई। जिस वजह से एसटीपी प्लांट नहीं चला और बरसात का पानी लिफ्ट व सड़कों पर भर गया। लोगों ने अजीत कुमार के नेतृत्व में सोफीपुर बिजलीघर के गेट पर प्रदर्शन किया। करीब पांच बजे कॉलोनियों में आपूर्ति चालू की गई। सो...