लखनऊ, मार्च 16 -- अंसल एपीआई के प्रवेश द्वार के पास बने खूबसूरत घास के टीले की जमीन भी बिक गई है। इसे भी कन्सोर्टियम के कुछ सदस्यों ने बेच दिया है। इसी वजह से घास के टीले को टीन शेड से घेर दिया गया है। जिन लोगों ने जमीन खरीदी है उन्होंने इसे घेरा है। जमीन का भू-उपयोग ग्रीन होने की वजह से अभी तक खरीदार इस पर निर्माण नहीं करा पाए हैं। लेकिन देर सबेर इस पर भी निर्माण हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो अंसल की सुशांत गोल्फ सिटी का खूबसूरत प्रवेश मार्ग बदरंग हो जाएगा। अंसल एपीआई बिल्डर की टाउनशिप में कन्सोर्टियम के सदस्यों ने तमाम जमीनें बेच डाली हैं। जमीनें खरीदने के लिए अंसल ने पैसा दिया था। जबकि बेचा इसे कन्सोर्टियम के सदस्यों ने। इसकी वजह से अंसल से जमीन व प्लाट खरीदने वाले लोगों को आज तक उनके भवन, भूखण्ड नहीं मिल पाए हैं। लोग भटक रहे हैं। कन्सोर्...