लखनऊ, अगस्त 28 -- सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल के निदेशकों के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। निदेशकों पर प्लाट और फ्लैट दिलाने के नाम पर 11.7 लाख रुपये ठगी का आरोप है। पुलिस तफ्तीश कर रही है। इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक तेलीबाग बृज विहार कॉलोनी में रहनी वाली आरती पाल ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने अंसल में एक फ्लैट बुक कराया था। उसी साल 23 दिसंबर के खाते 6,23,574 रुपये जमा किए थे। इसके बाद फ्लैट पर अबतक कब्जा नहीं मिला। न ही रजिस्ट्री की। रुपये वापस मांगे तो धमकी मिली। वहीं, हजरतगंज प्राग नारायण रोड निवासी संजय भसीन ने बताया कि 17 सितंबर 2011 को उन्होंने अंसल एपीआई में प्लाट बुक कराया था। 4,83,844 रुपये जमा किए थे। इसके बाद निदेशकों ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। टाल मटोल करते 14 साल बिता दिए। रुपयों की...