लखनऊ, अगस्त 3 -- सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी पर 53.30 लाख रुपए ठगी के पांच और मुकदमें दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही शहर भर के थानों में कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमें की संख्या 253 हो गई है। इटावा के बलराम सिंह चौराहा निवासी अजय कुमार यादव के मुताबिक वर्ष 2014 में उन्होंने अंसल कंपनी सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पाइन वुड विला प्रोजेक्ट में विला बुक कराया था। विला की कीमत 59 लाख रुपये थी। वर्ष 2015 तक उन्होंने 17 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। बचे रुपए विला के निर्माण के बाद देने की बात तय हुई थी। मगर अभी तक विला का निर्माण नहीं हो सका। कंपनी के आधिकारियों से कई बार कहने के बाद भी रुपए नहीं लौटाए गए। उधर, फर्रुखाबाद के नुनहाई स्ट्रीट निवासी निमेष सिंघल के मुताबिक उनके पिता ने 2010 में प्लॉट बुक कराया था। 16.78 लाख रुपये का भुगतान कंपनी को क...