लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, संवाददाता सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी के खिलाफ 1.58 करोड़ रुपये की ठगी की एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके साथ ही लखनऊ में अंसल कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या 271 हो गई है। नगराम के छतौनी निवासी डॉ. यशस्वी शुक्ला के पिता अतुल के मुताबिक 25 मार्च 2022 को बेटे ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल कंपनी के दफ्तर में संपर्क किया था। कंपनी के अधिकारियों ने बेटे डॉ. यशस्वी को एक प्लॉट का नक्शा दिखाया था। अधिकारियों ने कहा था कि प्लॉट की रजिस्ट्री 15 दिन में करा देंगे। सौदा 1.58 करोड़ में तय हुआ था। रुपए का भुगतान करने के बाद भी अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं हुई। इस बीच पता चला कि प्लॉट का नक्शा और डीआरपी एलडीए ने पास ही नहीं की। विरोध जताने पर कंपनी ने प्लॉट की एनओसी दे दी। प्लॉट की रजिस्ट्री 13 अगस्त 2022 को ...