लखनऊ, अगस्त 8 -- सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी के निदेशकों के खिलाफ 1.08 करोड़ रुपए के आठ मुकदमें और दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही लखनऊ में दर्ज मुकदमे की संख्या 270 हो गई। जौनपुर के हुसैनाबाद निवासी विजय लक्ष्मी और सुरेश चंद्र ने वर्ष 2010 में अंसल प्रापर्टीज एण्ड इन्फास्ट्रक्चर में एक प्लॉट बुक कराया था। उन्हें दो साल के अंदर रजिस्ट्री कर कब्जा देने का भरोसा दिलाया गया था। पीड़िता विजय लक्ष्मी ने किस्तों में 17.73 लाख रुपये और सुरेश ने 11.46 लाख रुपये जमा किए थे। 14 साल बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की। वहीं, गोमतीनगर के विवेकखंड निवासी ऋतुराज मिश्र के मुताबिक 13 सितंबर 2010 को अंसल में पाइन वुड विला बुक कराकर 21.52 लाख रुपये जमा किए थे। पर अभी तक उन्हें विला नहीं मिला। रेरा में शिकायत के बाद कंपनी को निर्माण पूरा कराकर कब्जा देने ...