लखनऊ, मार्च 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश भर में अंसल से पीड़ित बायर्स अपने-अपने क्षेत्र के थानों में अंसल के खिलाफ तहरीर देने लगे हैं। खबर लिखे जाने तक किसी भी थाने में मुकदमा दर्ज किए जाने की सूचना नहीं है। प्रदेश भर में विभिन्न थानों में 50 से अधिक तहरीर दी जा चुकी है। लखनऊ, प्रतापगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, देवरिया और बहराइच सहित अन्य कई जिलों में बायर्स ने संबंधित थानों में तहरीर दी है। जिनकी संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है। कई बायर्स तहरीर को लेकर अपने वकीलों से राय ले रहे हैं। आने वाले दिनों में तहरीरों की संख्या और बढ़ेगी। अंसल सुशांत गोल्फ सिटी बायर्स एसोसिएशन के व्हाट्सऐप ग्रुप की जानकारी के अनुसार एसोसिएशन के पास जो सूचनाएं आ रही हैं उनके अनुसार प्रदेश के प्रयागराज, जौनपुर, गोरखपुर, बहराइच, प्रतापगढ़, अयो...