लखनऊ, अगस्त 5 -- सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी पर 99.96 लाख रुपए ठगी के आठ और मुकदमें दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही शहर भर के थानों में कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमें की संख्या 261 हो गई है। देहरादून के भगवंतपुर निवासी गुरु प्रसाद सिंह के मुताबिक वर्ष 2011 में अंसल के संपर्क कर एक प्लॉट और फ्लैट बुक कराया था। उन्होंने वर्ष 2018 तक 38.30 लाख रुपए जमा किए थे। पर अभी तक उन्हें कब्जा नहीं मिला। वहीं, इंदिरानगर के सेक्टर -14 निवासी सुरभि वर्मा मार्च 2013 में अंसल में प्लॉट बुक कर 26.16 रुपये का भुगतान किया। उधर, चौक के भोलानाथ कुंआ निवासी देवयानी बाजपेई ने वर्ष 2012 में प्लॉट बुक कर 13.94 रुपए दिए। इसके बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं हुई। उधर, मानकनगर आरडीएसओ कॉलोनी निवासी सरोज मौर्य ने बताया कि अंसल एपीआई में प्लॉट बुक कर एग्रीमेंट किया था। ...