लखनऊ, मई 18 -- ईडी की कई टीमें अंसल समूह की सम्पत्तियां ढूंढ़ रहा ये संपत्तियां निदेशक प्रणव के दोस्तों व कम्पनी के कर्मचारियों के नाम इनके नाम से बैंक खाते भी मिले, इनका संचालन प्रणब और पत्नी करते थे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंसल समूह की लखनऊ, उन्नाव व नोएडा में कई और संपत्तियां चिन्हित कर ली है। जल्दी ही इन्हें भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। ईडी निवेशकों का अरबों रुपये लेकर फरार निदेशक प्रणव अंसल और इनकी पत्नी शीतल की संपत्तियों का पता लगाने में जुटी है। ये संपत्तियां प्रणव के दोस्तों व कंपनी के कर्मचारियों के नाम है। इनके नाम से ही बैंक खातें भी मिले है, जिनका संचालन भी प्रणव व इनकी पत्नी करती रही है। ईडी को इस समूह के बारे में कई जानकारियां उसके कर्मचारी ही दे रहे है। ईडी ने जांच के दौरान अलग-अलग प्रदेशो...