लखनऊ, मार्च 9 -- अंसल एपीआई बिल्डर के कन्सोर्टियम के एससी व एसटी सदस्यों के नाम की जमीनों की रजिस्ट्री की जांच होगी। इनकी 590 बीघे से ज्यादा की जमीनों को बेच दिया गया है। पता चला है कि इन्हें तमाम बड़े लोगों ने खरीदा है। इनकी रजिस्ट्रियां कब हुईं। किसने एससी एसटी की जमीन को बेचने की अनुमति दी है। इन सभी की जांच की जाएगी। फिलहाल पांच वर्ष के भीतर हुई रजिस्ट्रियों की जांच शुरू हुई है। अंसल एपीआई बिल्डर की टाउनशिप में बिल्डर ने कन्सोर्टियम के माध्यम से काफी जमीनें खरीदी थी। अंसल ने कन्सोर्टियम के अपने इन सदस्यों के नाम जमीनें खरीदी थी। इन जमीनों को कन्सोर्टियम ने गलत तरीके से दूसरे लोगों को बेच डाला। पता चला इन जमीनों को बेचने व खरीदने में बड़ा खेल हुआ है। क्योंकि एससी-एसटी की जमीनों की रजिस्ट्री की अनुमति लेना आम नागरिक के लिए बहुत कठिन काम...