लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दो लोगों ने अंसल कंपनी के खिलाफ 15 लाख रुपये ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कंपनी के जिम्मेदारों ने रकम लेने के बाद भी न विला दिया और न ही पैसा लौटाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर के बिलंदूपुर निवासी सुशीला तिवारी के मुताबिक 2012 में उन्हें महानगर में मकान खरीदने के लिए उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल कंपनी के दफ्तर में किया। कंपनी में उन्होंने एक विला बुक कराया। इसके लिए उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये एडवांस जमा कर दिए। शेश रकम अधिकारियों ने एक साल बाद विला बनने पर देने के बात कही। सुशीला का आरोप है कि समय बीतने पर भी उन्हें न ही विला मिला और न रकम लौटाई गई। इसी तरह जौनपुर के जाललपुर बाजार निवासी विजय शंकर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 10 ...