गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। फर्म एवं सोसाइटी ने सेक्टर-67 स्थित अंसल एसेंशिया कॉलोनी की आरडब्ल्यूए के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं। यह जांच सेक्टर-55 निवासी सेवानिवृत्त कर्नल विपिन चौपड़ा को सौंपी है। चौपड़ा को जांच के बाद 45 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। एक जुलाई को जिला उपायुक्त कार्यालय और सात अगस्त को अंसल एसेंशिया निवासी जयंत ढांडा और देवेंद्र सिंह की तरफ से एक शिकायत फर्म एवं सोसाइटी कार्यालय में पहुंचीं थी। शिकायतकर्ताओं ने आरडब्ल्यूए की गवर्निंग बॉडी को निलंबित करके नए सिरे से चुनाव करवाने का आग्रह किया था। शिकायत में आईरियो कॉरीडोर सोसाइटी तक बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए उनकी कॉलोनी की जमीन गलत तरीके से उपलब्ध करवाने की जांच करवाने की मांग की थी। जांच करवाने से पहले शिकायतकर्ता को 20 ...