लोहरदगा, जून 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, लोहरदगा के तत्वावधान में सोमवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला इंटर कालेज के इंडोर स्टेडियम में किया गया। इसमें अंश सिंघल विजेता और अरमान गुप्ता उप विजेता रहे। टूर्नामेंट की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज के युवा अगर खेल को अपने जीवन का हिस्सा बना लें, तो वे न केवल एक बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं। बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनते हैं। खेल व्यक्ति में अनुशासन, संघर्ष और सफलता के लिए निरंतर प्रयास की भावना पैदा करता है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों से ज...