मेरठ, जनवरी 11 -- मवाना। कृषक इंटर कॉलेज के सत्र 2024-25 के पुरातन छात्र अंश चौहान ने सीए फाउंडेशन परीक्षा उच्च स्कोर के साथ पास कर परचम लहराया। अंश चौहान की इस उपलब्धि पर शनिवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर उसको सम्मानित किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार व संचालन राजेश कुमार ने किया। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अंश चौहान को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान व पटका पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि अंश ने विद्यालय में प्राप्त शिक्षा को सही अर्थ में सार्थक कर जो उपलब्धि हासिल की है ऐसे मेधावी छात्र से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर राजेश कुमार, संजीव कुमार, अरविन्द विजयी, विनोद कुमार, सत्येन्द्र कुमार, सर्वेश कुमार, नाहर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...