पीलीभीत, मार्च 6 -- अंश निर्धारण में आ रही समस्या को लेकर अब लेखपाल गांव पहुंचकर किसानों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए जागरूक करेंगे। बीते दिनों खसरा खतौनी में किसानों के नाम आ रही समस्या को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखा था। एसडीएम ने सभी क्षेत्रीय लेखपालों को जिम्मेदारी सौंपी है। संक्रममीण भूमिधरों का अंश निर्धारण/संशोधन में जिम्मेदारों की मनमानी से खसरा खतौनी में किसानों का नाम छूटने से समस्या आ रही है। शिकायत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर दलजीत कौर और उनके पति गुरभाग सिंह ने समस्या को गंभीरता से लिया। मामले में जिपं अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा। किसानों द्वारा लेखपालों पर घर में ही बैठकर गलत अंश निर्धारण करते हुए खसरा खतौनी में नाम छोड़ेने के आरोप लगाए गए। इससे किसानों में अपने भू स्वामित्व को लेकर अस...