महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से गायब हुए पांच वर्षीय मासूम अंश उर्फ प्रिंस अग्रहरी का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। मां-बाप का इकलौता बेटा अंश 30 अगस्त की सुबह करीब नौ बजे दरवाजे के पास सड़क किनारे लकड़ी पर बैठकर मोबाइल चला रहा था, तभी अचानक लापता हो गया। इसके बाद से परिवार और पूरा गांव सदमे में है। पुलिस की तमाम कोशिशों और ग्रामीणों की व्यापक खोजबीन के बावजूद बच्चे का कोई अता-पता नहीं चल पाया। अंश के लापता होने के बाद से ही एसपी सोमेंद्र मीना के आदेश पांच विशेष टीमें गठित कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर से डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाकर छानबीन की गई, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर घर से तीन सौ मीटर दूर स्थित पोखरे में सर्च ऑपरेशन चल...