रांची, जनवरी 16 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने रांची के धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका को सकुशल बरामद करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, रांची में आयोजित किया गया। डब्लू साहू, सचिन प्रजापति, सन्नी नायक, सुनील प्रजापति, अंशु दांगी, राकेश दत्ता, भानु मुखिया, दिवाकर नायक, महादेव जायसवाल समेत पूरी टीम को आजसू प्रमुख ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सुदेश महतो ने इन युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे जागरूक और संवेदनशील लोग ही असली बदलाव लाते हैं। जिन्होंने बच्चों की तलाश में सक्रिय भूमिका निभाई और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की, वे सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की ...