उन्नाव, मई 1 -- उन्नाव, संवाददाता। गंगाघाट थाने में हिस्ट्रीशीटर और पांच हजार के इनामी अंशू गुप्ता समेत तीन पर भूमि कब्जा करने और रंगदारी का एक और केस दर्ज किया गया। पुलिस ने तीन दिन के अंदर यह पांचवां मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इनामी के साथ उसके कारीबियों पर शिकंजा कसते हुए फरार आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। कानपुर नगर के धनकुट्टी के रहने वाले गोपी किशन गुप्त पुत्र पुरुषोत्तम ने गंगाघाट थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि वह और उसके दो पार्टनर गणेश प्रसाद और अनिल कुमार खंडेलवाल ने मिलकर शहर के सरोसी के हरिहरपुर गैर एहतमाली गांव स्थित भूमि सं. 62 ड व 62 ध और 63 भ रकबा करीब साढ़े पांच बीघा खरीदी थी। भूमि का दाखिल खारिज उसके और पार्टनर के नाम दर्ज है। भूमि का कब्जा भी किसानों से दे दिया गया था। भूमि गंगाघाट के कंहवापुर गांव निवासी गुलजार...