उन्नाव, मई 5 -- उन्नाव, संवाददाता। अंशू गुप्ता के शनिवार आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। हाल ही में लिखे गए भूमि संबंधी दो मामलों को लेकर एसपी ने भूमाफिया की कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा है। बता दें कि फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपित पर इनाम घोषित किया गया था। जिसमें साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप था। शनिवार आरोपित से सरेंडर करने पर कोर्ट ने जेल भेज दिया था। एसपी ने बताया कि भूमाफिया की कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा गया है। डीएम की संस्तुति के बाद भूमाफिया घोषित किया जाएगा। फर्जी पासपोर्ट में मामले में शनिवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया था।अब अंशू के खिलाफ एसपी ने भूमाफिया के तहत कार्रवाई करने की तैयारी करते हुए डीएम को पत्र भेजा गया है। उधर, पिछले दस दिन में अंशू और उसके नौ साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने...