उन्नाव, अप्रैल 29 -- उन्नाव, वरिष्ठ संवाददाता। गुंडा एक्ट में निरुद्ध पांच हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर अंशू गुप्ता के छह कारखासों पर पुलिस ने सोमवार से ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है। पुलिस के सामने कई ऐसे मामले आए जिसमें करीबियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कारखासों के खिलाफ तीन अलग अलग तहरीरों पर गंगाघाट थाने में रंगदारी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दही थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी अंशू गुप्ता पर 15 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें पांच मुकदमों में उसे न्यायालय से दोषमुक्त किया जा चुका है। वर्ष 2023 में सदर कोतवाली में अंशू पर पुलिस को गुमराह करके और अपना नाम-पता बदल कर पुलिस को गुमराह करके पासपोर्ट हासिल करने का भी मुकदमा दर्ज है। इसी मामले में पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। अंशू गुप्...