उन्नाव, मई 28 -- उन्नाव, संवाददाता।जेल में निरुद्ध अंशू गुप्ता की जमानत याचिका पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी।अंशू के अधिवक्ता ने पुलिस द्वारा सोमवार को दर्ज किए गए 22 वें मुकदमे का हवाला देते हुए दो दिन का समय मांगा है। जिसपर जिला जज ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 29 मई की तारीख नियत की है।जिला शासकीय अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार शाम अंशू के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज कि है। ऐसे में इस मुकदमे की आख्या सदर कोतवाली से मंगाई जाये।इसपर जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 29 मई का समय दिया है।वहीं अंशू के सहयोगी देवेंद्र अवस्थी के अधिवक्ता ने सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी डाली है। जिसपर सीजेएम ने सदर कोतवाली से आख्या मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...