उन्नाव, मई 1 -- उन्नाव। पांच हजार के इनामी अंशू गुप्ता की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई पड़ रहीं है। बुधवार को गंगाघाट थाना में एक शिकायती पत्र के आधार पर अंशू गुप्ता व उसके तीन करीबियों तीन चार अज्ञात लोगों पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कानपुर के एनआरआई सिटी मैनावली मार्ग निवासी राजीव कुमार अग्रवाल हाल पता गांधी नगर, शुक्लागंज ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी भूमि नंबर 74 ग रकबा 0.3200 हेक्टेयर व 76 ग रकबा 0.1300 हेक्टेयर कुल रकबा 0.4500 हेक्टेयर ग्राम सिकंदरपुर सरोसी खैरहा गैर एहतमली परगना सिकंदरपुर सरोसी तहसील सदर में स्थित है। भूमि के दोनों टुकड़ों पर उसने सीमेंट के पोल लगवाए गए थे। जिनको गायब करके कुछ आपराधिक छवि के लोगों ने भूमि पर कब्जा कर लिया। जब उसको जानकारी हुई तब वह घटनास्थल पहुंचा। वहां पर देवेन्द्र अवस्थी ...