मिर्जापुर, जनवरी 10 -- मिर्जापुर। चुनार के बलुआ बजाहुर में चंदौली की युवती की मिली लाश की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। पुलिस की सुई मृत युवती के प्रेमी पर ही घूम रही है। आशंका है कि प्रेमी ने उसे घूमाने के लिए बाहर बुलाकर उसकी हत्या कर दी है। फिलहाल मिर्जापुर से मामले को चंदौली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। चंदौली के कंदवा थाने में ही चार माह पूर्व अंशू की गुमशुदगी दर्ज थी। अब चंदौली पुलिस ही हत्या की जांच कर रही है। चुनार पुलिस की सूचना पर शुक्रवार को पहुंची मृत अंशू की मां प्रेमशीला ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। उसके बाद दोपहर में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद मां और अन्य परिजनों ने शव का चौबे घाट पर ही अंतिम संस्कार कर दिया। मां प्रेमशीला ने बताया बेटी अंशू की शादी वर्ष 2021 में गाजीपुर जिले के नवली गांव...