पलामू, मई 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025 में अंडर -19 बालिका डबल मे पलामू जिला क़े अंशु एवं अर्चना ने स्वर्ण पदक जीता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची में चल रही है। राज्य स्तरीय स्तरीय पर प्रतियोगिता 18 में तक चलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिंगल और डबल कैरम में बालक और बालिका वर्ग में 12 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। बालिका वर्ग के डबल प्रतियोगिता में पलामू को स्वर्ण पदक मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश और जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अंशु और अर्चना ने स्वर्ण पदक जीतकर पलामू का नाम रोशन की है। स्वर्ण पदक मिलने पर समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ संजय कापरी, एपीओ प्रभाग प्रभारी राजेश कुमार स्काउट शिक्षक प्रदीप मेह...