देवघर, जुलाई 7 -- मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इस बात को देवघर की बेटी अंशु सिंह ने बखूबी चरितार्थ कर दिया है। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने रविवार को सीए की तीनों परीक्षाओं फाउण्डेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें देवघर की अंशु सिंह ने अपने कठिन परिश्रम से सीए की फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की। मिली जानकारी के अनुसार अंशु पूर्व में कोलकाता में रहकर तैयारी कर रही थी। लेकिन वैश्विक महामारी कोविड के कारण इनके पिता स्व.अग्निहोत्री प्रसाद सिंह का साथ पूरे परिवार से छूट गया। इस विपरीत परिस्थिति में भी इन्होंने हालत के आगे हार न मानते हुए वहां से निकलकर देवघर के देवसंघ चौक स्थित अपने दादा महेंद्र नारायण सिंह, जो...