सीवान, नवम्बर 25 -- मैरवा। मुडियारी पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर गांव की बेटी अंशु कुमारी का चयन बिहार बिहार टीम में हुआ है।लक्ष्मीपुर गांव के स्वर्गीय रामायण सिंह की पुत्री अंशु कुमारी गांव से निकली हुई एक स्टार फुटबॉलर है। अंशु रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की आवासीय प्रशिक्षु खिलाड़ी है।अंशु बचपन से ही गांव में स्थित स्थापित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में फुटबॉल की गुर सिखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए कांस्य पदक जीतकर बिहार सरकार द्वारा खेल सम्मान से सम्मानित भी हो चुकी है साथ ही वह फीफा द्वारा आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में स्थापित अकादमी के लिए भी ट्रायल दे चुकी है राज्य स्तर पर बात करें तो बिहार राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सिवान के लिए तीन बार स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।अंशु के कोच संजय पाठक बताते हैं...