खगडि़या, फरवरी 27 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव के किशोर अंशु की डूबकर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एक ओर मुंह बोले पुत्र की मौत बाद माता व पिता का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर छोटे भाई की मौत बाद बड़े भाई मिट्ठू कुमार बेसुध पड़ा हुआ था। उसे रह-रहकर जोड़ी के टूटने का गम झकझोर रहा था। इस महाशिवरात्रि के मौके पर भाई से भाई के बिछड़ने का गम काफी सता रहा था। शव के गांव पहुंचते ही आसपास सें स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई परिजनों क़ो सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गम के सामने लोगों का भरोसा फीकी पर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...