पिथौरागढ़, मई 5 -- कनालीछीना। क्षेत्र के राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमतोली के छात्र अंशु भट्ट का तीसरी बार मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन हुआ है। उन्हें प्रधानाचार्य लीला धामी ने सम्मानित किया l विज्ञान शिक्षक डॉ. सीबी जोशी ने बताया कि अंशु ने बीते वर्ष विज्ञान महोत्सव में जलवायु परिवर्तन विषय पर राज्य स्तर में प्रतिभाग किया। इस साल भी विज्ञान ड्रामा में जनपद में पहला स्थान व सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में भी पहला स्थान प्राप्त किया l उनकी इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक देवेंद्र कोहली, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरोज भट्ट, उषा भट्ट, प्रकाश राम, रेनू देवी, रजनी देवी, दामयंती देवी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...