बाराबंकी, नवम्बर 13 -- रामसनेहीघाट। क्षेत्र के कोटवा सड़क ग्राम सभा निवासी अंशुल श्रीवास्तव का चयन मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा (पीसीएस-जे) परीक्षा में सिविल जज के पद पर हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कोटवा सड़क निवासी अंशुल ने बाराबंकी के आजाद नगर में रहकर अपनी शिक्षा दीक्षा शुरू की। उनके पिता प्रेम कुमार श्रीवास्तव पेशे से अधिवक्ता हैं। अंशुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाराबंकी के पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल से प्राप्त की। वर्ष 2014 में हाईस्कूल, 2016 में श्री साई इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट, 2021 में लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी तथा 2024 में एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की। लगन और मेहनत के बल पर उन्होंने 2025 में पीसीएस-जे परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। अंशुल अपनी सफलता का ...