नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है। इंस्टग्राम पर इमोशनल पोस्ट और फोटोज के जरिए अंशुला ने लाइफ के खास मोमेंट को फैंस के साथ शेयर किया है। अक्सर बॉडी और माइंड पॉजिटिविटी पर बात करने वाली अंशुला इन फोटोज में हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही हैं। फैट एंड हैवी बॉडी होने के बाद भी उनका लुक ड्रेसेज में काफी क्यूट एंड स्टनिंग दिखता है। दरअसल, वो अपनी बॉडी के साथ पूरे पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ रहती हैं और सही स्टाइलिंग की मदद से गॉर्जियस दिखती हैं। अगर आप अंशुला कपूर की तरह हैवी बॉडी की मालकिन हैं तो वेस्टर्न ड्रेसेज पहनते समय इन खास बातों का ध्यान जरूर रखें। तो हमेशा दिखेंगी स्टनिंग।कलरफुल प्रिंटेड ड्रेस में अंशुला कपूर दिख रहीं गॉर्जियस ब्वॉयफ्रेंड के साथ पेरिस में स्पेशल मोमेंट एंज्वॉय कर रहीं अंशुल...