जहानाबाद, जुलाई 1 -- करपी, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में जेपी सेनानी स्वर्गीय अंशुमन शर्मा की छठी पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू के द्वारा स्वर्गीय अंशुमन शर्मा के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर इन्होंने कहा कि जनसंघ काल के संस्थापक स्वर्गीय कैलाशपति मिश्रा के निकटतम सहयोगी स्वर्गीय अंशुमन शर्मा थे। उन्होंने समाज के लोगों के उत्थान एवं विकास के लिए कई काम किया। जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। उनके द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। जहां भी समस्या होती थी वहां पहुंचकर उस समस्या का निराकरण उनके द्वारा किया जाता था। इन्होंने घोषणा किया कि स्वर्गीय अंशुमन शर्मा के नाम पर एक...