आगरा, मई 12 -- अंडर-19 बालिका द्वितीय जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन टीम ए व टीम बी के मध्य मैच हुआ। टीम बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। अंशिका चौधरी ने 89, वंशिका सिंह ने 44 रन बनाए। टीम ए के लिए बबली ने 2, सुरक्षा-भारती सिंह ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए 30.2 ओवर में 118 रन ऑलआउट हो गई। वंशिका रघुवंशी ने 46 रन बनाए। टीम बी ने मैच 70 रन से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच अंशिका चौधरी को चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...